हज में सुरक्षा के लिए अमरीका से गुहार
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i17893-हज_में_सुरक्षा_के_लिए_अमरीका_से_गुहार
हज के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सऊदी अरब ने अमरीका से सहायता की मांग की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १७, २०१६ १७:११ Asia/Kolkata
  • हज में सुरक्षा के लिए अमरीका से गुहार

हज के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सऊदी अरब ने अमरीका से सहायता की मांग की है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय जस्टिस एडं डेवलपमेंट संस्था ने घोषणा की है कि सऊदी अरब ने अमरीकी रक्षामंत्रालय पेन्टागन से मांग की है कि हज के दौरान काबे और मस्जिदुन्नबी की सुरक्षा के उद्देश्य से वह उच्च युद्धक क्षमताओं से संपन्न अमरीकी विशेष कमान्डोज़ की टुकड़ी को सऊदी अरब भेजे ताकि सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जा सके।

इस परिषद के प्रवक्ता ने कहा है कि सऊदी अरब को इस बात का भय है कि सुरक्षा कारणों से कहीं तीर्थयात्री और श्रद्धालु हज के लिए न आएं या उनकी संख्या में कभी न हो जाए। इसका मुख्य कारण यह है कि रियाज़ की आय का दूसरा मुख्य स्रोत हज से होने वाली कमाई है।

ज्ञात रहे कि हज के संचालन की आयोग्यता के कारण 24 सितंबर 2015 को मिना त्रासदी हुई थी जिसमें हज़ारों हाजी हताहत हो गये थे। इस भगदड़ में हताहत होने वालों में सैकड़ों ईरानी भी थे। (AK)