यमन पर सऊदी अरब की बमबारी में 62 अस्पताल ध्वस्त
यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि सऊदी अरब की बमबारी में अब तक दर्जनों अस्पताल ध्वस्त हो चुके हैं। तमीम अश्शामी ने एक साक्षात्कार में कहा कि सऊदी अबर के हमलों में 62 अस्पताल और 115 चिकित्सा केन्द्र ध्वस्त हुए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि सऊदी अरब के हमलों के कारण यमन के स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि चूंकि संयुक्त राष्ट्र संघ इस हमले में सऊदी अरब का पक्ष ले रहा है अतः वह ही इस स्थिति के लिए ज़िम्मेदार है।
इसी बीच सूचना है कि सऊदी युद्धक विमानों ने यमन की राजधानी सनआ के दक्षिण में स्थित एक आवासीय क्षेत्र की मस्जिद पर हमला किया जिसमें कई आम नागरिक मारे गए।
दूसरी ओर यमनी सेना और स्वयंसेवी बलों ने अलजाबेरी के क्षेत्र में सऊदी अरब के तीन सैनिक ठिकानों पर हमले किए जिसके बाद सऊदी सैनिक वहां से भाग निकले।
सऊदी अरब के जाज़ान प्रांत में सऊदी सैनिक ठिकानों पर भी यमनी सेना और स्वयंसेवी बलों ने 70 राकेट फ़ायर किए।
इसी बीच यमन में अज्ञात हमलावरों ने इब्ब प्रांत में नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता की हत्या कर दी जबकि मारिब प्रांत में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन के तत्वों को गिरफ़तार कर लिया जो राजधानी सनआ में आतंकी हमला करना चाहते थे।