शैख़ ईसा के ख़िलाफ़ कल होगी अदालती कार्यवाही
बहरैन में आले ख़लीफ़ा शासन बुधवार को इस देश के वरिष्ठ धर्मगुरु शैख़ ईसा क़ासिम के ख़िलाफ़ मुक़द्दमे की सुनवाई करने जा रहा है।
लेबनान के अलमनार टीवी चैनल के अनुसार, बहरैन की फ़ौजदारी अदालत ने मंगलवार को घोषणा की है कि बुधवार को शैख़ ईसा क़ासिम पर लगे आरोपों की पहली सुनवाई होगी।
बहरैनी सरकार ने इस देश के राजनैतिक कार्यकर्ताओं और धार्मिक हस्तियों की गिरफ़्तारी के क्रम में, कुछ दिन पहले शैख़ ईसा क़ासिम को झूठे आरोप में गिरफ़्तार कराया और उनकी नागरिकता ख़त्म कर दी।
बहरैन के सबसे बड़े धर्मगुरु के ख़िलाफ़ मुक़द्दमे की तारीख़ तय होने के बाद, इस देश की जनता ने मनामा के देराज़ इलाक़े में प्रदर्शन किया।
दूसरी ओर बहरैन से बाहर मौजूद बहरैनी संगठनों व गुटों ने 29 जुलाई 2016 को बहरैनी जनता से एकजुटता दर्शाने का विश्व दिवस मनाने का एलान किया है। इन गुटों व संगठनों ने इस्लामी जगत की महत्वपूर्ण हस्तियों और संगठनों के नाम संदेश में बहरैनी जनता की मदद के लिए तुरंत क़दम उठाने की अपील की है।
ज्ञात रहे बहरैन में आले ख़लीफ़ा शासन ने इस देश में 2011 में हुए जनप्रदर्शन को सऊदी अरब की मदद से कुचल दिया। बहरैनी जनता इस देश में राजनैतिक व आर्थिक सुधार चाहती है। (MAQ/N)