मूसिल के केन्द्र पर फहराया इराक़ का झंडा
(last modified Fri, 29 Jul 2016 04:28:26 GMT )
Jul २९, २०१६ ०९:५८ Asia/Kolkata
  • मूसिल के केन्द्र पर फहराया इराक़ का झंडा

आतंकवादी गुट दाइश के नियंत्रण वाले क्षेत्र मूसिल के केन्द्र में इराक़ का झंडा फहरा रहा है।

इराक़ के नैनवा प्रांत के एक सुरक्षा सूत्र का कहना है कि मूसिल के केन्द्र में इराक़ का ध्वज फहरा रहा है।

अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार एक अज्ञात गुट ने मूसिल के केन्द्र में इराक़ी झंडा फहराया है।  इस सूत्र के अनुसार न केवल एक स्थान पर बल्कि मूसिल में कई स्थानों पर इराक़ के झडे लगाए गए हैं।  विशेष बात यह है कि अज्ञात गुट ने उस मस्जिद पर भी इराक़ का झंडा फहरा दिया जहां पर तथाकथित ख़लीफ़ा अबूबक्र बग़दादी ने मिंबर पर उपदेश देते हुए अपना फोटो खिंचवाया था जो बाद में सोशल मीडिया में भी दिखाई दिया।  जानकारों का कहना है कि उस मस्जिद पर इराक़ी झंडे का फहराया जाना विशेष महत्व रखता है जिसके बारे में कहा जाता है कि अबूबक्र बग़दादी वहां पर उपस्थित होता है।  उनके अनुसार यह कोई सामान्य घटना नहीं है।

इसी बीच दाइश के आतंकवादियों ने उन लोगों की तलाश तेज़ कर दी है जिन्होंने इराक़ी झंडे मूसिल में लगाए हैं।

ज्ञात रहे कि इराक़ी सेना मूसिल को आतंकवादियों से मुक्त कराने के अभियान पर काम कर रही है जिसके अन्तर्गत उसे कई मोर्चों पर सफलताएं मिल चुकी हैं।

टैग्स