यमन पर सऊदी अरब के भीषण हमले जारी
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के अनेक क्षेत्रों पर भीषण बमबारी की है।
अलमसीरा टीवी के अनुसार सऊदी अरब के अतिक्रमणकारी युद्धक विमानों ने गुरुवार को दसियों बार दक्षिणी यमन के तइज़ प्रांत पर हमला किया। इन हमलों में कम से कम सात यमनी नागरिक मारे गए। राजधानी सनआ के पूर्व में स्थित नहम क्षेत्र पर सऊदी युद्धक विमानों की बमबारी में कई लोग मारे गए जिनमें दो बच्चे शामिल हैं। इसी तरह हुदैदा प्रांत पर भी सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने हमला किया जिसमें दसियों नागरिक हताहत और घायल हो गए। सअदा प्रांत पर सऊदी अरब के हवाई हमलों में अंसारुल्लाह संगठन के वरिष्ठ सदस्य के मारे जाने की सूचना है।
इस बीच यमनी सेना ने सऊदी अरब के इन हमलों के जवाब में राॅकेटों से सऊदी अरब के कई ठिकानों पर हमला किया। यमनी बलों ने इसी तरह सनआ प्रांत के पूर्व में सऊदी अरब के एजेंटों के कई ठिकानों को अपने नियंत्रण में ले लिया। इस कार्यवाही के दौरान सऊदी अरब के 200 एजेंट मारे गए। (HN)