सऊदी अरब ने की 3700 यमनी नागरिकों की हत्या
राष्ट्रसंघ ने घोषणा की है कि यमन पर सऊदी अरब के आक्रमण में अबतक कम से कम 3700 लोग मारे जा चुके हैं।
संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रवक्ता ने कहा है कि यमन पर सऊदी अरब के आक्रमण के आरंभ से अबतक कम से कम 3700 लोग मारे गए हैं जबकि 6500 से ज़्यादा घायल हुए हैं।
राष्ट्रसंघ के मानवाधिकारों के आयोग के प्रवक्ता रवीना शामदासानी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मार्च 2015 से यमन पर आरंभ हुए सऊदी आक्रमण में कुल प्रभावितों की संख्या कम से कम 10270 है जिनमें 3704 हताहत और 6566 घायल हुए है। उन्होंने कहा कि हालिया सप्ताहों में यमन में सऊदी आक्रमण में मारे जाने वालों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हुई है।
राष्ट्रसंघ की प्रवक्ता ने कहा कि ग्यारह अप्रैल 2016 को युद्ध विराम की घोषणा से अबतक यमन में 223 लोग मारे गए जबककि 466 घायल हो गए।
उल्लेखनीय है कि यमन पर सऊदी अरब ने 26 मार्च 2015 से आक्रमण आरंभ कर रखा है जिसके दौरान जहां हज़ारों लोग हताहत और घायल हुए हैं वहीं पर यमन की मूलभूत संरचना को बहुत नुक़सान पहुंचा है।