मूसिल के प्रशासन में कोई बदलाव नहीं होगा, इराक़ी प्रधान मंत्री
इराक़ी प्रधान मंत्री हैदर अलएबादी ने कहा है कि भविष्य में नैनवा प्रांत के केन्द्र मूसिल की प्रशासनिक व्यवस्था में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा।
उन्होंने गुरुवार को कहा कि बग़दाद सरकार पर मूसिल के नागरिकों की रक्षा की ज़िम्मेदारी है और दाइश के क़ब्ज़े से इस शहर की आज़ादी के बाद सिर्फ़ इराक़ी सैनिक ही इस शहर में दाख़िल होंगे। ज्ञात रहे कि मूसिल की आज़ादी की आरंभिक कार्यवाही शुरू हो चुकी है और अब तक इस शहर के चारों ओर दसियों क़स्बों और गांवों को आतंकियों के क़ब्ज़े से आज़ाद कराया जा चुका है।
इससे पहले इराक़ी कुर्दिस्तान क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन के प्रमुख मसऊद बारेज़ानी ने बग़दाद में जर्मनी के राजदूत से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में बारेज़ानी ने नैनवा प्रांत के केन्द्र मूसिल के प्रशासन में कुर्दिस्तान के स्थानीय प्रशासन को शामिल करने की बात कही थी।(MAQ/N)