उत्तरी इराक़ में दाइश के कई सरग़ना ढेर
(last modified Sun, 21 Aug 2016 06:28:20 GMT )
Aug २१, २०१६ ११:५८ Asia/Kolkata
  • उत्तरी इराक़ में दाइश के कई सरग़ना ढेर

मूसिल नगर में इराक़ की वायु सेना के हमले में आतंकवादी गुट दाइश के कई सरग़ना मारे गए हैं।

स्काई न्यूज़ के अनुसार इराक़ की वायु सेना ने शनिवार को नैनवा प्रांत के केंद्र मूसिल के पश्चिम में स्थित अलमीसाक़ क्षेत्र में आतंकी गुट दाइश के एक मुख्य ठिकाने को निशाना बनाया जिसमें इस गुट के 19 अहम लोग मारे गए। मारे गए लोगों में अबू यह्या के नाम से कुख्यात अयाद हामिद महल अलजमीली भी शामिल है। अलअंबार के हीत ज़िले में भी इराक़ी सेना की हवाई कार्यवाही में 8 आतंकी मारे गए और उनके बहुत से सैन्य साधन तबाह हो गए।

उधर इराक़ी सेना की संयुक्त कमान के प्रवक्ता यह्या रसूल ने मूसिल की जनता से अपील की है कि वह दाइश के आतंकियों और आम नागरिकों के बीच अंतर समझने लिए मूसिल की स्वतंत्रता की कार्यवाही शुरू होने बाद अपने घरों में ही रहें, शहर छोड़ कर न जाएं और दाइश के ठिकानों से दूर हो जाएं। प्रवक्ता ने कहा कि इराक़ी सेना के पास दाइश के आतंकियों के बारे में पर्याप्त सूचनाएं हैं जो हर दिन अपडेट हो रही हैं इसलिए मूसिल की जनता के लिए कोई चिंता की बात नहीं है। इराक़ी सेना की संयुक्त कमान के प्रवक्ता यह्या रसूल ने कहा कि मूसिल को मुक्त कराने के लिए जल्द ही भरपूर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगीऔर इराक़ी बल यह कार्यवाही शुरू करने ही वाले हैं। (HN)

टैग्स