दाइश की आय का मुख्य स्रोत उसके हाथ से निकला
(last modified Sat, 10 Sep 2016 06:40:52 GMT )
Sep १०, २०१६ १२:१० Asia/Kolkata
  • दाइश की आय का मुख्य स्रोत उसके हाथ से निकला

दक्षिण मूसिल में इराक़ी सेना की कार्यवाहियों के चलते दाइश की आय का सबसे बड़ा स्रोत उसके हाथ से निकल गया है।

दक्षिणी मूसिल में अलक़य्यारा के अभियान और इस क्षेत्र में दाइश के नियंत्रण से तेल के कुंओं के निकल जाने से इस आतंकी गुट की आय का सबसे बड़ा स्रोत उसके हाथ से निकल गया है। नैनवा सैन्य अभियान के प्रमुख नज्म अलजबूरी ने बताया कि अलक़य्यारा क्षेत्र के आधे से अधिक तेल के कुंओं पर से दाइश का क़ब्ज़ा ख़त्म हो जाने से, इस आतंकी गुट को अपनी आय के सबसे बड़े स्रोत से हाथ धोना पड़ा है। तेल के इन कुंओं से दाइश को हर महीने लगभग 10 लाख डॉलर की आय होती थी।

 

नज्म अलजबूरी ने बताया कि इराक़ी सेना ने दाइश के क़ब्ज़े से 60 से अधिक तेल के कुएं मुक्त करा लिए हैं। नैनवा सैन्य अभियान के प्रमुख ने कहा कि तेल के इन कुंओं पर नियंत्रण से आतंकवादी गुट दाइश को सबसे बड़ा आर्थिक नुक़सान पहुंचा है। ज्ञात रहे कि अलक़य्यारा क्षेत्र नैनवा प्रांत के केंद्र मूसिल के साठ किलो मीटर दक्षिण में स्थित है और इसे उत्तरी इराक़ में तेल के सबसे संपन्न क्षेत्रों में से एक माना जाता है। दो साल से इस क्षेत्र पर तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश या आईएसआईएल का क़ब्ज़ा था। (HN)

टैग्स