अमरीका की हस्तक्षेपपूर्ण नीतियों पर इराक़ियों की प्रतिक्रिया
(last modified Thu, 15 Sep 2016 12:29:09 GMT )
Sep १५, २०१६ १७:५९ Asia/Kolkata

इराक़ के राष्ट्रीय गठजोड़ के प्रमुख अम्मार हकीम ने अमरीकी विदेश सचिव एंथनी ब्लिन्कन से मुलाक़ात में बल दिया कि मूसिल की आज़ादी की कार्यवाही में भाग लेने वाली फ़ोर्सेज़ को निर्धारित करना इराक़ सरकार का अधिकार है।

हालिया महीनों में आतंकवाद से संघर्ष के नाम पर इराक़ में अमरीकी सैनिकों की बढ़ी संख्या के बाद इराक़ी अधिकारियों से अमरीकी अधिकारियों की बढ़ती मुलाक़ात के कारण बहुत से इराक़ी राजनेताओं व हस्तियों ने इस देश में अमरीका के नए षड्यंत्र की ओर से बग़दाद के सावधान रहने पर बल दिया। अमरीका इराक़ में सैन्य उपस्थिति का षड्यंत्र रच रहा है।

इराक़ी अधिकारियों के पास अमरीका की नियत पर संदेह करने का औचित्य भी है। अमरीका यह जानते हुए कि आतंकवादी गुटों के ख़िलाफ़ कार्यवाही में इराक़ को हथियारों की कमी की मुश्किल का सामना है किन्तु इसके बावजूद अमरीका इराक़ से हथियारों के समझौते के बावजूद उसे हथियार नहीं दे रहा है।

जिस वक़्त इराक़ी सेना और स्वयंसेवी बल ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की अमरीका और उसके क्षेत्रीय घटकों ने इराक़ी फ़ोर्सेज़ के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार किया था।

इस बात के मद्देनज़र कि हालिया महीनों में इराक़ी फ़ोर्सेज़ ने आतंकियों के ख़िलाफ़ बड़ी सफलताएं हासिल की हैं, ऐसा लगता है कि अमरीका इस ज़मीनी सफलता में ख़ुद की भागीदारी दिखाने की कोशिश कर रहा है ताकि इराक़ में दाइश के बाद षड्यंत्रकारी नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए ज़रूरी मार्ग समतल कर सके।

यही कारण है कि इराक़ी हल्क़े बारंबार यह सचेत कर चुके हैं कि अमरीका इराक़ के विभाजन के ज़रिए मध्यपूर्व में अपने हित साधने की कोशिश में है।

इराक़ी अधिकारी देश की संवेदनशील स्थिति और इराक़ में आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही में अमरीकी फ़ोर्स की नाकाम उपस्थिति के अनुभव को देखते हुए, अपनी आंतरिक शक्ति और मित्र दोस्त पर भरोसा किए हुए हैं। इसी प्रकार इराक़ी अधिकारी अमरीकी षड्यंत्र को नाकाम बनाते हुए इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष में इस देश की फ़ोर्सेज़ के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का समर्थन हासिल करें। (MAQ/T)

 

टैग्स