अरब संघ ने सीरिया के विभाजन का विरोध किया
Sep २९, २०१६ १८:३४ Asia/Kolkata
अरब संघ के महासचिव ने सीरिया के विभाजन का विरोध किया है।
अहमद अबुल ग़ैज़ ने कहा कि अगर सीरिया को विभाजित करके कई छोटे-छोटे देश बनाने की योजना है तो वे चाहेंगे कि इस देश की अखंडता सुरक्षित रहे और इस देश की सरकार सभी क्षेत्रों की प्रतिनिधि हो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के संकटों के बारे में अरब देशों के बीच मतभेद, अरब संघ के प्रभाव पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
अरब संघ के महासचिव ने कहा कि सीरिया संकट को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में ले जाए जाने के बाद इस संकट के संबंध में अरब संघ की भूमिका समाप्त हो चुकी है और अब बात, केवल रूस और अमरीका के बीच सीमित है। अबुल ग़ैज़ ने कहा कि सीरिया के भविष्य के बारे में अरब देशों के बीच गहरे मतभेद मौजूद हैं। (HN)