दाइश ने सोशल मीडिया कर्मियों को किया ज़िंदा दफ़्न
आतंकवादी गुट दाइश ने मूसिल में 13 सोशल मीडिया कर्मियों को ज़िंदा दफ़्न कर दिया।
सूमरिया समाचार एजेन्सी के अनुसार दाइश के आतंकवादियों ने मूसिल में 13 सोशल मीडिया कर्मियों को पकड़कर पहले तो उनसे क़ब्रें खोदने को कहा और बाद में उन्हीं क़ब्रों में इन सोशल मीडिया कर्मियों को ज़िंदा दफ़्न कर दिया।
इाइश का आरोप है कि इराक़ी सेना द्वारा मूसिल सिल सिटी को स्वतंत्र कराने के अभियान का यह लोग समर्थन कर रहे थे। इन मीडियाकर्मियों को पहले पकड़ा गया फिर मूसिल-तेलअफर मार्ग पर लेजाकर उनसे क़ब्रें खुदवाई गईं जिनमें उन्हें ज़िंदा दफ़्न कर दिया गया। इराक़ी सूत्रों का कहना है कि दाइश ने कुछ लोगों को इस प्रकार से जान से मारा है।
ज्ञात रहे कि इराक़ी सेना को पिछले एक वर्ष के दौरान दाइश विरोधी कार्यवाहियों में उल्लेखनीय सफलताएं मिली हैं और उसने बहुत से क्षेत्रों से दाइश को निकाल बाहर किया है। इराक़ी सेना बीजी, तिकरीत, रेमादी और फ़ल्लूजा जैसे नगरों को दाइश के चंगुल से मुक्त करा चुकी है। इराक़ी अधिकारियों ने वादा किया है कि देश की सेना 2016 से समाप्त होने से पहले मूसिल को स्वतंत्र करा लेगी।