तुर्की के बारे में अरब संघ से इराक़ की मांग
इराक़ के विदेश मंत्री ने अरब संघ से मांग की है कि वह इस देश में तुर्की के सैनिकों की उपस्थिति के विरोध में उसके रुख़ का समर्थन करे।
इब्राहीम जाफ़री ने अरब संघ के महासचिव अहमद अबुल ग़ैज़ से टेलीफ़ोन पर बात करते हुए कहा कि इराक़ ने विश्व समुदाय को आतंकी गुट दाइश के साथ युद्ध में इराक़ का साथ देने का निमंत्रण दिया था लेकिन वह तुर्की से मांग करता है कि वह इराक़ की संप्रभुता का उल्लंघन करना बंद करे। उन्होंने इराक़ के संबंध में तुर्क अधिकारियों के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि इराक़ी विदेश मंत्रालय ने कई बार तुर्क अधिकारियों से संपर्क करके उनसे कहा है कि वे मूसिल के निकट स्थित बाशीक़ा छावनी से अपने सैनिकों को बाहर निकाल लें।
इराक़ के विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों से संपर्क करके उनसे तुर्की द्वारा इराक़ की संप्रभुता के उल्लंघन के बारे में बात की है और उन देशों ने भी इराक़ की नीति का समर्थन किया है। इस अवसर पर अरब संघ के महासचिव अहमद अबुल ग़ैज़ ने भी कहा कि अरब संघ, इराक़ में तुर्की के सैन्य हस्तक्षेप का विरोधी है और अरब संघ इराक़ की सुरक्षा व स्थिरता का समर्थन करता है। ज्ञात रहे कि तुर्की की संसद ने अक्तूबर के आरंभ में इराक़ में तुर्की सैनिकों की उपस्थिति की अवधि में एक साल की वृद्धि की है। (HN)