मूसिल सिटी की स्वतंत्रता का अभियान जारी
इराक़ी सुरक्षा बलों का कहना है कि दजला नदी के पूर्वी तट से मूसिल की ओर सेना की प्रगति जारी है।
अल इराक़िया टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, तल असक़ोफ़ क्षेत्र के चार गांवों में इराक़ी नागरिकों की जान की रक्षा करते हुए सेना की प्रगति यथावत जारी है। इराक़ के अल इत्तेजाह टीवी चैनल ने भी रिपोर्ट दी है कि मूसिल सिटी के दक्षिण में हम्माम अलअलील क्षेत्र में सरकारी इमारतों पर सेना ने देश का ध्वज फहरा दिया है और दक्षिणी मूसिल के अलहौज़ क्षेत्र के गांवों पर नियंत्रण करके अलक़य्यारा क्षेत्र के तेल के कुओं को सुरक्षित कर लिया है।
उधर अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ की फ़ेडरल पुलिस के कमान्डर ने बताया है कि दक्षिणी मूसिल सिटी के अलहूद क्षेत्र के निवासियों ने दाइश के विरुद्ध विद्रोह कर दिया है और इस क्षेत्र के लोगों ने सेना के साथ सहयोग पर बल दिया है। उनका कहना था कि स्थानीय लोग दाइश के गुप्त ठिकानों की सूचना सेना को दे रहे हैं। फ़्रांस प्रेस ने भी रिपोर्ट दी है कि संयुक्त राष्ट्र संघर ने मूसिल की स्वतंत्रता के अभियान के दौरान क्षेत्र में संकटमयी मानवीय स्थिति और ठंडक के मौसम में हज़ारों लोगों के बेघर होने पर चिंता व्यक्त की है। (AK)