दाइश का अगला ठिकाना कहां है?
(last modified Tue, 18 Oct 2016 11:53:57 GMT )
Oct १८, २०१६ १७:२३ Asia/Kolkata
  • दाइश का अगला ठिकाना कहां है?

इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने सऊदियों को संबोधित करते हुए कहा है कि होशियार रहो दाइश का अगला लक्ष्य तुम ही हो।

इराक़ी प्रधानमंत्री ने कुछ पड़ोसी देशों के राजदूतों के साथ भेंट में कहा है कि दाइश को सऊदी अरब बहुत पसंद है और उनका अगला लक्ष्य भी वहीं है।

इराक़ी प्रधानमंत्री ने कुछ अरब देशों विशेषकर फ़ार्स की खाड़ी की सहकारिता परिषद के सदस्य देशों को संबोधित करते हुए कहा कि दाइश की धमकियों के बारे में सचेत रहो।  उन्होंने कहा कि तुम्हारे देशों पर दाइश की निगाहें लगी हुई हैं।

हैदर अलएबादी ने तुर्की के राजनेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इराक़ की भूमि में तुर्की के सैनिकों की उपस्थिति कोई शुभ संकेत नहीं है।  उन्होंने कहा कि इसी के साथ तुर्क नेताओं के तनाव बढ़ाने के बयान भी सही नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि इराक़ के अधिकारी आरंभ से ही पड़ोसी देशों के साथ मधुर संबन्धों के पक्षधर रहे हैं जिसके कारण वे हर प्रकार के मतभेदों के समाधान के लिए प्रयासरत हैं।  उन्होंने कहा कि मधुर संबन्धों के लिए परस्पर सहयोग आवश्यक होता है।

इराक़ी प्रधानमंत्री ने तुर्की के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इराक़ी तानाशाह सद्दाम जैसी ग़लती करने से बचें जो एक त्रासदी के बाद दूसरी त्रासदी का कारण बना।

उल्लेखनीय है कि तुर्की के प्रधानामंत्री ने अपने सोमवार के बयान में कहा था कि यह संभव नहीं है कि मूसिल की स्वतंत्रता के अभियान में तुर्की के सैनिक भाग न लें।  उनके इस बयान से इराक़ और तुर्की के संबन्धों में पुनः खटास आ गई है।

इसी बीच इराक़ के कुर्द पीशमर्गा बल के कमाण्डर हेलगूर हिकमत ने बल देकर कहा है कि उत्तरी इराक़ में ग़ैर इराक़ी सैनिकों को अपनी गोलियों का लक्ष्य बनाएंगे।  उन्होंने कहा कि मूसिल की स्वतंत्रता के लिए चलाए जाने वाले अभयान में केवल वे ही सैन्य बल भाग ले सकते हैं जिन्हें अनुमति प्राप्त है।  

टैग्स