मूसिल में जनता दाइश के ख़िलाफ़ उठ खड़ी हुयी, रिपोर्ट
इराक़ी कुर्दिस्तान के स्थानीय सरकारी अधिकारी ने यह कहते हुए कि मूसिल में आमने सामने की लड़ाई की संभावना है, इस ख़बर का स्वागत किया है कि मूसिल में आम लोग दाइश के ख़िलाफ़ उठ खड़े हुए हैं।
इराक़ी कुर्दिस्तान के गृह व कार्यवाहक रक्षा मंत्री करीम सिन्जारी ने शनिवार को कहा, “इस तरह की अनेक रिपोर्टें सामने आयी हैं कि ऐसे लोग हैं जो दाइश को ख़त्म करने के लिए तय्यार हैं। दाइश के कुछ सदस्य सड़कों पर मारे गए।” उन्होंने रोयटर्ज़ से इंटर्व्यू में कहा कि मूसिल के भीतर से जासूस या क़बायली लोगों की मदद के बिना इराक़ी फ़ोर्से के लिए मूसिल की लड़ाई सख़्त होगी।
करीम सिन्जारी ने दाइश के बारे में मूसिल के लोगों के ख़्याल के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, “वे दाइश को नहीं चाहते। कुछ मारे गए और कुछ बचे हुए हैं। ये वे लोग हैं जिनके पास हथियार हैं और रात में विशेष क्षेत्रों पर हमले करके छिप जाते हैं।”
ज्ञात रहे इराक़ी सेना, स्वयंसेवी बल और कुर्द पीशमर्गा फ़ोर्स 17 अक्तूबर से दाइश के वजूद से मूसिल को ख़त्म करने के लिए शुरु हुए अभियान में भाग ले रही है।
शनिवार की रिपोर्टों में बताया गया कि इराक़ी फ़ोर्सेज़ मूसिल की ओर 5 किलोमीटर और आगे बढ़ी हैं। रिपोर्टों के अनुसार, इराक़ी सेना दक्षिण से मूसिल की ओर आगे बढ़ते हुए 10 और गांव आज़ाद करा लिए हैं। उधर पूरब से आगे बढ़ते हुए पीशमर्गा फ़ोर्सेज़ ने 20 गावं आज़ाद करा लिए हैं।(MAQ/N)