मूसिल की स्वतंत्रता का अभियान लगातार जारी
(last modified Thu, 27 Oct 2016 10:06:52 GMT )
Oct २७, २०१६ १५:३६ Asia/Kolkata
  • मूसिल की स्वतंत्रता का अभियान लगातार जारी

इराक़ी सेना की प्रगति पूर्वी और दक्षिणपूर्वी छोर से मूसिल की ओर से जारी है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी सेना और स्वयंसेवी बल के जवान दाइश के अतिग्रहण में मौजूद मूसिल की ओर बढ़ रहे हैं और सेना के जवान मूसिल सिटी से केवल तीन किलोमीटर की दूरी पर हैं।

इसी मध्य इराक़ी सेना के जवानों ने दक्षिणी मूसिल में आतंकियों के आसपास परिवेष्टन तंग कर दिया और मरुस्थल की ओर दबिश डाली है जिसके कारण इस शहर का परिवेष्टन और तंग हो गया है।

दूसरी ओर मूसिल सिटी के आसपास झड़पें आरंभ होने से बाज़वीया और कूक जली के गांव से ग्रामवासियों का निकलना आरंभ हो गया है। इसी मध्य इराक़ के स्वयं सेवी बल अलबद्र के महासचिव हादी अलआमेरी ने कहा है कि मूसिल एक इराक़ी शहर है और इस शहर में तुर्की के किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उनका कहना था कि जैसे ही इराक़ी प्रधाानमंत्री मूसिल में प्रविष्ट होने का निर्देश देंगे, सेना तुरंत मूसिल में प्रविष्ट हो जाएगी। ज्ञात रहे कि सोमवार 17अक्तूबर से इराक़ी सेना ने मूसिल सिटी की स्वतंत्रता का अभितयान आरंभ किया है जिसके दौरान उसने मूसिल के आासपास के कई गांवों से आतंकियों को खदेड़ दिया। (AK)

टैग्स