सऊदी अरब, मुसलमानों की भावनाओं को भड़का रहा हैः अंसारुल्लाह
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i27280-सऊदी_अरब_मुसलमानों_की_भावनाओं_को_भड़का_रहा_हैः_अंसारुल्लाह
यमन के अंसारूल्लाह आन्दोलन का कहना है कि निराधारा दावे करके सऊदी अरब मुसलमानों की भावनाओं को भड़काना चाहता है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct २९, २०१६ ०८:३५ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब, मुसलमानों की भावनाओं को भड़का रहा हैः अंसारुल्लाह

यमन के अंसारूल्लाह आन्दोलन का कहना है कि निराधारा दावे करके सऊदी अरब मुसलमानों की भावनाओं को भड़काना चाहता है।

यमन के अंसारुल्लाह आन्दोलन के प्रवक्ता ने कहा है कि मुसलमानों के सर्वोत्तम पवित्र नगर मक्के पर यमन की सेना के हमले का दावा करके सऊदी अरब मुसलमानों की भावनाओं से खेल रहा है।

अलमसीरा टीवी चैनेल के अनुसार अंसारुल्लाह के प्रवक्ता मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने शुक्रवार को विश्व के सभी मुसलमानों से मांग की है कि वे यमन पर आक्रमण करने वाले सऊदी गठबंधन के निराधारा दावे पर विश्वास न करें और उसके आधार पर कोई भी निर्णय न लें।  उन्होंने कहा कि हालांकि यमन पर सऊदी अरब की ओर से निरंतर हमले किये जा रहे हैं जिनके कारण यमन में व्यापक स्तर पर विनाश हुआ है किंतु हमने अभी तक किसी आवासीय क्षेत्र पर हमला नहीं किया है एेसे में मक्के जैसे पवित्र स्थल के बारे मे तो सोचना भी ग़लत है।

उल्लेखनीय है कि सऊदी संचार माध्यमों ने विश्व के मुसलमानों की भावनाओं को उत्तेजित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को दावा किया था कि यमन की सेना ने सअदा से पवित्र नगर मक्का पर मिज़ाइल से हमला किया है।