मूसिल में सेना के बढ़ते क़दम को रोकने का नया तरीक़ा
(last modified Sun, 30 Oct 2016 11:32:10 GMT )
Oct ३०, २०१६ १७:०२ Asia/Kolkata
  • मूसिल में सेना के बढ़ते क़दम को रोकने का नया तरीक़ा

आतंकी संगठन दाइश ने मूसिल सिटी की ओर सेना की प्रगति को रोकने के लिए स्थानीय निवासियों को प्रयोग करना आरंभ कर दिया है।

अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार,मूसिल सिटी से भाग निकलने में सफल कुछ लोगों ने ब्रिटेन  के इन्डीपेंडेट समाचार पत्र से बात करते हुए कहा कि मूसिल में दाइश़ लोगों को मानवढाल के रूप में प्रयोग कर रहा है। लोगों का कहना है कि दाइश के आतंकियों ने मूसिल के केन्द्र की ओर सेना की प्रगति को रोकने के लिए मूसिल के लोगों को अपनी गाड़ियों के आगे चलने पर विवश कर रहे हैं और जो फ़रार करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें जान से मार देते हैं।

दाइश के आतंकी इसी प्रकार इराक़ी सेना और आम नागरिकों को मूसिल सिटी के गांव और बस्तियों में बंदी बना रखा है। मूसिल के इराक़ी परिवार जब दाइश के नियंत्रण से भागने में सफल हो जाते हैं तो उनको दाइश की ओर से छोडी गयी विषैली गैसों,तेल के कुओं में लगी आग और गंधक बनाने वाले कारख़ानों से निकलने वाले विषैले धुओं का सामना करना पड़ता है।

दाइश ने सेना की प्रगति को रोकने के लिए मूसिल में तेल के कुओं और गंधक के कारख़ानों में आग लगा दी थी। (AK)

टैग्स