मूसिल में मारे गए 900 दाइशी
(last modified Mon, 31 Oct 2016 06:15:24 GMT )
Oct ३१, २०१६ ११:४५ Asia/Kolkata
  • मूसिल में मारे गए 900 दाइशी

मूसिल अभियान में अबतक 900 से अधिक दाइशी आतंकी मारे जा चुके हैं।

मेहर समाचार एजेन्सी के अनुसार मूसिल की स्वतंत्रता के लिए चलाए जाने वाले सैन्य अभियान में अबतक दाइश के 900 से अधिक आतंकवादियों को मारा जा चुका है।

इराक़ के रक्षामंत्रालय ने एक बयान जारी करके घोषणा की है कि यह आतंकवादी हालिया कार्यवाही में मारे गए।  इस बयान के अनुसार मारे जाने वाले आतंकवादियों में 480 सीरिया के नागरिक हैं।

इराक़ी रक्षामंत्रालय के बयान में कहा गया है कि पिछले दो सप्ताहों के दौरान सेना ने दाइश के 115 एेसे वाहनों को निष्क्रय बना दिया जिनपर विस्फोटक पदार्थ लदे हुए थे जिन्हें विस्फोट के लिए दाइश के आतंकवादी विभिन्न क्षेत्रों में ले जाना चाहते थे।  इसी दौरान दाइश के 170 ठिकाने ध्वस्त कर दिये गए।  

ज्ञात रहे कि पिछले दो सप्ताहों से मूसिल को स्वतंत्र कराने के लिए सैन्य अभियान जारी है जिसमें इराक़ी सेना को उल्लेखनीय सफलताएं मिल रही हैं।  सेना से पराजय के डर से दाइश के आतंकवादी इधर-उधर भाग रहे हैं।  कुछ इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि भगोड़े आतंकवादी सीरिया का रुख़ कर सकते हैं।

टैग्स