मूसिल की स्वतंत्रता के अभियान में 1100 दाइश के आतंकी ढेर
इराक़ के गृहमंत्रालय ने बताया है कि नैनवा प्रांत के केंद्र मूसिल की स्वतंत्रता के अभियान में अबतक दाइश के 1100 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं।
इराक़ी गृहमंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल साद मअन ने बताया है कि मूसिल के विभिन्न रास्तों पर इराक़ी बलों की प्रगति जारी है। उन्होंने आतंकी गुट दाइश के 1100 से अधिक सदस्यों को मार गिराया है जबकि इस शहर के आस-पास के सैकड़ों वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को आतंकियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है। इस बीच इराक़ी सेना की संयुक्त कमान के प्रवक्ता यहया रसूल ने बताया है कि मूसिल-बग़दाद-हम्माम अलील राजमार्ग को मुक्त करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इराक़ी बल बड़ी तेज़ी से अभियान के सभी मार्गों पर बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।
इराक़ के स्वयंसेवी बल ने भी मूसिल के पश्चिम में कई गांवों से दाइश के आतंकियों को खदेड़ दिया है और पश्चिम का लगभग 600 किलो मीटर का क्षेत्र आतंकियों से मुक्त हो गया है। इराक़ी बलों ने इसी तरह मूसिल में रेडियो और टीवी की इमारत को भी, जो नगर के पूर्वी भाग में स्थित है, अपने नियंत्रण में ले लिया है। (HN)