बहरैन में नागरिकता छीने जाने का क्रम जारी
आले ख़लीफ़ा सरकार, बहरैन में अपने विरोधियों की नागरिकता छीनने की अत्याचारपूर्ण कार्यवाही जारी रखे हुए है।
अलआलम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के मानवाधिकार केंद्र ने बताया है कि 3 से 24 अक्तूबर के बीच 43 लोगों की नागरिकता छीनी गई है जबकि 19 बहरैनी नागरिकों को गिरफ़्तार किया गया है। इस केंद्र ने बताया है कि 9 राजनैतिक मामलों में 88 लोगों को लगभग 1072 साल की सज़ा सुनाई गई है। बहरैन के दिखावे के न्यायालय के फ़ैसले के अनुसार दस लोगों को आजीवन कारावास और छः लाख दीनार जुर्माने की सज़ा सुनाई गई है।
हालिया दिनों में बहरैन की तानाशाही सरकार ने अपने विरोधियों और राजनैतिक कार्यकर्ताओं के दमन की कार्यवाहियों में अपार वृद्धि कर दी है और देश के बहुसंख्यक शिया मुसलमानों की धार्मिक गतिविधियों को सीमित कर दिया है।
ज्ञात रहे कि बहरैन में फ़रवरी 2011 से आले ख़लीफ़ा की तानाशाही सरकार के विरुद्ध शांतिपूर्ण विरोध जारी है। (HN)