यमन पर हमले में अमरीका, सऊदी अरब का सहभागी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i27697-यमन_पर_हमले_में_अमरीका_सऊदी_अरब_का_सहभागी
ह्यूमन राइट्स वाॅच ने अमरीका को यमन पर हमले में सऊदी अरब का सहभागी बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०२, २०१६ १९:१९ Asia/Kolkata
  • यमन पर हमले में अमरीका, सऊदी अरब का सहभागी

ह्यूमन राइट्स वाॅच ने अमरीका को यमन पर हमले में सऊदी अरब का सहभागी बताया है।

प्रेस टीवी के अनुसार मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वाॅच ने एक रिपोर्ट में कहा है कि वाॅशिंग्टन ने सऊदी अरब के युद्धक विमानों को ईंधन पहुंचाने के प्रक्रिया में भाग लेकर यमन पर सऊदी अरब के हमलों में अहम भूमिका अदा की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय चेतावनियों के बावजूद अमरीका अब भी सऊदी अरब को हथियार और गोला-बारूद दे रहा है। 

 

सऊदी अरब ने मार्च 2015 से यमन के त्यागपत्र दे चुके भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी को पुनः सत्ता में पहुंचाने के लक्ष्य के साथ इस ग़रीब अरब देश पर हवाई हमले शुरू किए थे। उसके हमलों में यमन के कम से कम तीस लाख लोग बेघर हो चुके हैं। (HN)