मूसिल से मत भागो, आतंकवादियों से बग़दादी की विनती
दाइश से संबंधित मीडिया ने घोषणा की है कि आतंकी गुट दाइश के सरग़ना अबूबक्र अलबग़दादी ने अपने आडियो संदेश में दाइश के आतंकवादियों से अनुरोध किया है कि वे उसे छोड़कर मूसिल से न भागें।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी सेना मूसिल शहर के पूर्वी क्षेत्रों से पूर्वी मोहल्लो प्रविष्ट हो गयी है। इसी बात के दृष्टिगत दाइश के सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी ने आतंकवादियों से अनुरोध किया है कि वे उसे छोड़कर मूसिल से न भागें और इराक़ी सेना का मुक़ाबला करें।
इस रिपोर्ट के आधार पर स्वंयभू ख़लीफ़ा अलबग़दादी की ओर से इस वीडियो के जारी होने का उद्देश्य, मूसिल में दाइश के अंतिम गढ़ में दाइश के आतंकियों का मनोबल को बढ़ाना है। चारों ओर से बुरी तरह से घिर जाने के बाद अबूबक्र अलबग़दादी ने अलफ़ुरक़ान नामक टीवी चैनल पर अपने संदेश में कहा है कि कायरतापूर्ण भागने और मैदान छोड़ने से मरना बेहतर है।
ज्ञात रहे कि इससे पहले अबूबक्र बग़दादी का अंतिम संदेश दिसंबर 2015 में सामने आया था। बग़दादी की ओर से इस नये संदेश के जारी होने से पता चलता है कि दाइश के आतंकी इराक़ी सेना के सामने हार मान चुके हैं और उनका मनोबल बुरी तरह गिर चुका है जिसके कारण वे मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। (AK)