जॉर्डन में दो अमरीकी सैनिक मारे गए
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i27862-जॉर्डन_में_दो_अमरीकी_सैनिक_मारे_गए
जॉर्डन की राजधानी अम्मान में दो अमरीकी सैनिकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०४, २०१६ २०:२० Asia/Kolkata
  • जॉर्डन में दो अमरीकी सैनिक मारे गए

जॉर्डन की राजधानी अम्मान में दो अमरीकी सैनिकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है।

फ्रांस प्रेस से प्राप्त समाचार के अनुसार दो अमरीकी सैनिक ट्रेनर की जॉर्डन की राजधानी अम्मान के दक्षिण में स्थित अलजफ़र सैन्य छावनी में गोली मार कर हत्या कर दी गई है।

जॉर्डन के एक सैन्य सूत्र के हवाले से मिली सूचना के अनुसार मारे गए अमरीकी सैनिकों पर उस समय गोली चलाई गई जब वह अलजफ़र सैन्य छावनी की चौकी पर तैनात जार्डन के सैनिकों के रोकने पर नहीं रुके।

 

सैन्य सूत्र के अनुसार अमरीकी सैनिकों जार्डन के सैनिकों की बात न मानने पर अलजफ़र छावनी की सुरक्षा पर तैनात सैनिकों ने अमरीकी सैनिकों पर गोलीबारी कर दी जिसमें दो अमरीकी सैनिक मारे गए।

प्राप्त समाचारों के अनुसार अलजफ़र छावनी में हुई गोलीबारी में कई अन्य सैनिकों के घायल होने की भी सूचना है। इस संबंध में अभी विस्तार से जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि अमरीकी सैनिक जिन देशों में भी तैनात होते हैं वहां के क़ानून का सम्मान नहीं करते और स्वयं को सबसे श्रेठ समझते हैं। (RZ)