मूसिल में दाइश के विरुद्ध सेना की प्रगति जारी
(last modified Thu, 10 Nov 2016 14:15:07 GMT )
Nov १०, २०१६ १९:४५ Asia/Kolkata
  • मूसिल में दाइश के विरुद्ध सेना की प्रगति जारी

इराक़ के कुर्द पीशमर्गा बल की संयुक्त कमान के प्रमुख ने दाइश के आतंकी गुट दाइश के चंगुल से पूर्वी मूसिल के बाशीक़ा शहर की पूर्ण स्वतंत्रता की सूचना दी है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, कुर्द पीशमर्गा बल की संयुक्त कमान के प्रमुख जमाल एमनकी ने गुरूवार को कहा कि मूसिल के पूर्वी शहर बाशीक़ा में दाइश के विरुद्ध तीसरे दिन के अभियान के बाद सेना ने शहर पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया जिसके दौरान दाइश के बहुत से आतंकी मारे गये और घायल हुए हैं।

इसी मध्य इराक़ी सेना की नवीं कमान्ड और इराक़ी क़बाईली बलों की यूनिट ने गुरूवार को मूसिल के नमरूद क्षेत्र के नोमानिया और अब्बास रजब गांव की स्वतंत्रता का अभियान आरंभ कर दिया है। इराक़ी सेना के युद्धक विमानों ने उत्तरी इराक़ में नैनवा प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों पर भीषण बमबारी की।

इराक़ के स्वयं सेवी बलों ने भी नैनवा प्रांत के तलअफ़र क्षेत्र की ओर जो दाइश के नियंत्रण में है, अपनी प्रगति जारी रखी।  इन बलों ने इस शहर के निकट हवाई  छावनी पर नियंत्रण के लिए अपनी योजना बनाई है। मूसिल शहर की स्वतंत्रता के अभियान में स्वयं सेवी बलों ने शहर के पश्चिमी भाग के आधे से अधिक भाग को दाइश के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है।

ज्ञात रहे कि मूसिल सिटी की स्वतंत्रता का अभियान 17 अक्तूबर 2016 से प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश से आरंभ हुआ है। मूसिल सिटी की स्वतंत्रता के अभियान में सेना, स्वयं सेवी बल और कुर्द पीशमर्गा बल शामिल हैं। (AK)

टैग्स