सैकड़ों इराक़ी परिवार दाइश के चंगुल से स्वतंत्र
(last modified Mon, 14 Nov 2016 17:57:48 GMT )
Nov १४, २०१६ २३:२७ Asia/Kolkata
  • सैकड़ों इराक़ी परिवार दाइश के चंगुल से स्वतंत्र

इराक़ के स्वयं सेवी बलों ने पश्चिमी मूसिल में दाइश के चंगुल से सैकड़ों परिवारों को स्वतंत्र करा लिया है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ के स्वयंसेवी बल हशदुश्शाबी ने एक बयान में कहा कि स्वयं सेवी बलों ने नैनवा प्रांत के पश्चिमी मूसिल के सीरवाल गांव को स्वतंत्र करा लिया जिसके दौरान कम से कम तीन सौ इराक़ी परिवारों को जो दाइश के बंदी थे, स्वतंत्र करा लिया गया है।

बयान में कहा गया है कि इन इराक़ी परिवारों को दाइश से चंगुल से स्वतंत्र कराने के बाद सुरक्षित स्थान पहुंचा दिया गया है। स्वयं सेवी बलों ने इसी प्रकार पश्चिमी मूसिल के तीन अन्य गांवों को दाइश के चंगुल से स्वतंत्र करा लिया है।

इसी मध्य इराक़ के स्वयं सेवी बल बद्र संगठन ने अपने बयान में मूसिल शहर के पश्चिम में तीन गांव के ख़ाली होने की सूचना दी है। इस संगठन ने कहा है कि पश्चिमी मूसल के आसपास के गांवों के 500 आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। यह एेसी स्थिति में है कि इराक़ी सेना ने भी घोषणा की है कि उत्तरी इराक़ के मशीरफ़ा नामक स्ट्राटैजिक क्षेत्र को दाइश के चंगुल से स्वतंत्र करा लिया गया है। इराक़ी सेना ने इस क्षेत्र की आज़ादी की कार्यवाही में दाइश को बहुत अधिक नुक़सान पहुंचाया।

ज्ञात रहे कि आतंकी संगठन दाइश ने जून 2014 से इराक़ के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों और कुछ शहरों पर नियंत्रण कर लिया था। इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर 17 अक्तूबर से मूसिल की स्वतंत्रता का अभियान आरंभ हुआ। मूसिल इराक़ में दाइश का अंतिम गढ़ समझा जाता है। (AK)

टैग्स