मूसिल से लाखों डालर लेकर भागा दाइश का ख़ज़ान्ची
आतंकवादी गुट दाइश की अवैध संपत्ति से लाखों डालर लेकर उसका एक मास्टर माइंड भाग खड़ा हुआ।
उत्तरी इराक़ के नैनवा प्रांत के एक स्थानीय सूत्र ने बताया कि दाइश का यह मास्टरमाइंड वित्तीय क्षेत्र का माहिर था। अबू हफ़्स अलहलबी नामक यह मास्टरमाइन्ड दाइश के लाखों डॉलर के साथ मूसिल से फ़रार हो गया। दाइश के लिए चिंता की बात यह है कि वह अपने साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें भी ले उड़ा।
इस सूत्र ने सूमरिया न्यूज़ को बताया कि दाइश का मास्टरमाइन्ड अबू हफ़्स अलहलबी अपने तीन इराक़ी सहायकों के साथ अज्ञात स्थान की ओर भाग गया है। अबु हफ़्स अलहलबी दाइश का ख़ज़ान्ची था। स्थानीय सूत्र ने बताया कि अलहलबी दाइश के सरग़नाओं का निकटवर्ती था जिसे बहुत महत्वपूर्ण आदमी माना जाता था। उसके पास दाइश की बहुत सी जानकारियां उसके हैं। यह दाइशी आतंकवादी मूसिल से लाखों डॉलरों के अलावा अपने साथ अहम फ़ाइलें भी लेकर फ़रार हुआ है।
ज्ञात रहे यह इस प्रकार की दूसरी घटना है। तीन हफ़्ते पहले दाइश के अकाउंट विभाग का एक अधिकारी अबी मोअतज़ अलक़हतानी भी मोटी रक़क के साथ लापता हो चुका है। उत्तरी इराक़ के नैनवा प्रांत के एक स्थानीय सूत्र ने कहा कि दाइश के सरग़ना एक-एक करके लापता हो रहे हैं और पिछले दो साल में जो पैसे दाइश ने अवैध ढंग से इकट्ठा किए थे उन्हें वे चुराकर अपने साथ ले जा रहे हैं। दाइश के बड़े-बड़े कमांडरों का मूसिल से भागना इस बात की पुष्टि करता है कि इराक़ी सैनिकों और स्वंयसेवी बलों को मूसिल की स्वतंत्रता के अभियान में निरंतर सफलताएं मिल रही हैं। (MAQ/N)