तअलफ़र एयरपोर्ट दाइश के क़ब्ज़े से आज़ाद हुआ
इराक़ी फ़ोर्सेज़ ने तलअफ़र के सैन्य एयरपोर्ट को दाइश के क़ब्ज़े से आज़ाद करा लिया है।
बुधवार को सूमरिया न्यूज़ के अनुसार, इराक़ी स्वयंसेवी बल ने इस एयरपोर्ट को आज़ाद कराया है। यह एयरपोर्ट मूसिल से 77 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।
इराक़ी स्वयंसेवी बल इस कर्यवाही के दौरान तलअफ़र एयरपोर्ट के निकट स्थित तल्लुर रम्ज और तल-शियान गावों को और इसी प्रकार पूर्वी तलअफ़र में स्थित तल्लुस सौबान गांव को दाइश के चंगुल से आज़ाद कराया।
इराक़ी फ़ोर्सेज़ ने इन गावों में लोगों के बीच खाद्य पदार्थ बांटे।
इससे पहले इराक़ी सूत्रों ने तलअफ़र एयरपोर्ट की कई छोर से घेराबंदी और इराक़ी स्वयंसेवी बल तथा आतंकियों के बीच इस एयरपोर्ट के कम्पाउन्ड में झड़प छिड़ने की रिपोर्ट दी थी। इस कार्यवाही के दौरान इराक़ी स्वयंसेवी बल ने दाइश के एक कार बम को भी नाकाम बनाया।
स्वयंसेवी बल की हिज़्बुल्लाह ब्रिगेड के प्रवक्ता जाफ़र हुसैनी ने भी रोयटर्ज़ को बताया कि दाइश के आतंकी इस एयरपोर्ट से तलअफ़र की ओर पीछे हट गए हैं।
तलअफ़र को फिर से नियंत्रण में लेने से इराक़ के मूसिल और सीरिया में दाइश के नियंत्रण वाले क्षेत्र के बीच रसद की आपूर्ति का मार्ग कट जाएगा।
इराक़ी स्वयंसेवी बल ने ऐसी हालत में तलअफ़र एयरपोर्ट को दाइश के चंगुल से आज़ाद कराया कि इराक़ी फ़ेडरल पुलिस नैनवा प्रांत के अलबूसैफ़ इलाक़े के दक्षिण में स्थित अलअज़बा गावं को आज़ाद कराने में सफल हुयी और इस गांव में घरों पर इराक़ी झंडे फहराए।
ज्ञात रहे इराक़ के नैनवा प्रांत के केन्द्र मूसिल की आज़ादी 17 अक्तूबर 2016 को इराक़ी प्रधान मंत्री के आदेश से शुरु हुआ।(MAQ/N)