मूसिल सिटी में सेना की प्रगति जारी, कई क्षेत्र आज़ाद
(last modified Fri, 18 Nov 2016 14:58:26 GMT )
Nov १८, २०१६ २०:२८ Asia/Kolkata
  • मूसिल सिटी में सेना की प्रगति जारी, कई क्षेत्र आज़ाद

नैनवा प्रांत के मूसिल सिटी में सेना ने अपना अभियान जारी रखते हुए शहर के कई अन्य क्षेत्रों से आतंकियों को खदेड़ दिया है।

स्काई न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया की सेना शुक्रवार को प्राचीन नमरूद शहर के उत्तरी क्षेत्रों में तल वाई और उमरकान गांवों को स्वतंत्र कराने में सफल रही। यह गांव मूसिल के दक्षिण में स्थित हैं।

सेना की इस कार्यवाही में आतंकियों को भारी जानी व माली नुक़सान पहुंचा है। पूर्वी मूसिल में भी आतंकवाद निरोधक बल के जवानों और सेना तथा दाइश के आतंकियों के मध्य तहरीर मोहल्ले में भीषण झड़पें हो रही हैं।

पश्चिमी मूसिल में भी स्वयं सेवी बल के जवान पश्चिमोत्तरी मूसिल के 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तलअफ़र शहर में प्रविष्ट होने का प्रयास कर रहे हैं।

ज्ञात रहे कि मूसिल सिटी की स्वतंत्रता का अभियान 17 अक्तूबर 2016 को प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर आरंभ हुआ है जिसमें सेना, स्वयं सेवी बल और कुर्द पीशमर्गा के जवान शामिल हैं। मूसिल सिटी की स्वतंत्रता के अभियान के दौरान सेना अब तक इस प्रांत के कई सौ वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रों को दाइश के चंगुल से स्वतंत्र कराने में सफल रही है। (AK)

टैग्स