दक्षिणी मूसिल में सेना की प्रगति जारी
(last modified Sat, 19 Nov 2016 06:03:22 GMT )
Nov १९, २०१६ ११:३३ Asia/Kolkata
  • दक्षिणी मूसिल में सेना की प्रगति जारी

इराक़ की फ़ेडरल पुलिस के कमान्डर ने दक्षिणी मूसिल के समस्त क्षेत्रों से आतंकियों को खदेड़ने की सूचना दी है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ी फ़ेडरल पुलिस के कमान्डर ब्रिगेडियर राएद शाकिर जौदत ने कहा कि इराक़ी सेना ने दक्षिणी मूसिल के दो हज़ार वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रों को दाइश के चंगुल से स्वतंत्र करा लिया है और दाइश की ओर से खड़े किए गये समस्त अवरोधों को तोड़ते हुए सेना मूसिल सिटी के द्वार पर पहुंचने का प्रयास कर रही है।

राएद शाकिर जौदत ने कहा कि इराक़ी सेनाएं मूसिल हवाई अड्डे और ग़ज़लानी छावनी पर नियंत्रण प्राप्त करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने इसी प्रकार मूसिल सिटी के अभियान में इराक़ी सेना की सफलताओं की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस दौरान लगभग ग्यारह हज़ार इराक़ियों को दाइश के चंगुल से स्वतंत्र कराया जा चुका है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है और उन्हें हर प्रकार की मानवीय सहायताएं दी गयी हैं।

ज्ञात रहे कि दाइश के आतंकी इराक़ी सेना के हमलों से बचने के लिए स्थानीय लोगों को ढाल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं और आम नागरिकों की जान बचाने के लिए इराक़ी सेना का मूसिल अभियान थोड़ा सुस्त रफ़्तारी से चल रहा है।  (AK)

टैग्स