मूसिल के दक्षिण में स्थित इलाक़े पूरी तरह आज़ाद हुए
(last modified Sat, 19 Nov 2016 13:54:19 GMT )
Nov १९, २०१६ १९:२४ Asia/Kolkata
  • मूसिल के दक्षिण में स्थित इलाक़े पूरी तरह आज़ाद हुए

इराक़ी पुलिस के कमान्डर ने बताया कि 1850 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र के आज़ाद होने के साथ ही नैनवा प्रांत के दक्षिणी भाग के सभी इलाक़े इराक़ी सुरक्षा बलों के नियंत्रण में आ गए हैं।

इराक़ी पुलिस के चीफ़ कमान्डर शाकिर जूदत ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मूसिल की आज़ादी के अभियान के दौरान दक्षिणी सेक्टर पूरी तरह आज़ाद हो गए हैं और पुलिस बल मूसिल में दाख़िल होने तथा शहर के एयरपोर्ट और अलग़ज़लानी सैन्य छावनी को आज़ाद कराने के लिए आदेश का इंतेज़ार कर रहा है।

सूमरिया न्यूज़ के अनुसार, इस दौरान 10815 परिवार और 11168 लोग दाइश के हाथ से आज़ाद हुए। इराक़ी पुलिस बल मूसिल शहर के निकट पहुंच चुकी है।

इस बयान के अनुसार, आज़ाद हुए इलाक़ों में स्कूल और पुलिस केन्द्र क़ाएम करने की कोशिश की जाएगी और जल व बिजली आपूर्ति केन्द्रों को फिर से शुरु किया जाएगा साथ ही मूल ढांचों को बेहतर बनाने के प्रयास किये जाएंगे।

इराक़ी पुलिस के कमान्डर के अनुसार, क़य्यारा से मूसिल एयरपोर्ट तक फैले मूसिल के दक्षिणी सेक्टरों को आज़ाद कराने की कार्यवाही में, 951 आतंकी मरे और 269 कार बम नाकाम बनाए गए।

इस रिपोर्ट के अनुसार, क़य्यारा शहर से मूसिल के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच अभियान जारी है। (MAQ/N)

 

टैग्स