इराक़, सेना की प्रगति के बाद दाइश पीछे हटा
(last modified Mon, 28 Nov 2016 06:47:47 GMT )
Nov २८, २०१६ १२:१७ Asia/Kolkata
  • इराक़, सेना की प्रगति के बाद दाइश पीछे हटा

इराक़ के सलाहुद्दीन प्रांत में सेना के हाथों निरंतर पराजय के बाद दाइश ने अपने लड़ाकों को शरक़ात शहर से पीछे हटने का आदेश दिया है।

सूमरिया न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ के एक सैन्य अधिकारी ने रविवार को बताया कि हवीजा शहर के दाइश के स्वयंभू गवर्नर ने शरक़ात में दाइश के सुरक्षा अधिकारी मुश्ताक़ तलब और दाइश के स्वयं भू न्यायाधीश रशीद मुतलक़ को आदेश दिया है कि वह दजला नदी की दक्षिणी पट्टी से अपने लड़ाकों को निकाल लें।

इस इराक़ी अधिकारी के अनुसार रिपोर्टों से पता चलता है कि दजला नदी की दक्षिणी पट्टी पर दाइश के आतंकियों की संख्या बहुत कम है। इराक़ी अधिकारी ने कहा कि इस आदेश से पता चलता है कि दाइश के चंगुल से तटवर्ती पट्टी की स्वतंत्रता के लिए चलाए जाने वाले संयुक्त अभियान से दाइश के आतंकियों में भय व्याप्त हो गया है।

ज्ञात रहे कि 17 अक्तूबर 2016 से मूसिल सिटी की स्वतंत्रता का व्यापक सैन्य अभियान प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर आरंभ हुआ है जिसमें अब तक सेना ने दाइश के चंगुल से अधिकतर क्षेत्रों को स्वतंत्र करा लिया है। मूसिल शहर की आज़ादी के अभियान में सेना, स्वयं सेवी बल और कुर्द पीशमर्गा के जवान शामिल हैं। (AK)

टैग्स