मूसिल में आतंकियों के भयावह अपराध
आतंकी गुट दाइश ने मूसिल में अपने अमानवीय अपराध जारी रखते हुए 15 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, मूसिल शहर के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दाइश ने उत्तरी इराक़ में आम नागरिकों के विरुद्ध अपने अपराधों को जारी रखते हुए उन 15 बच्चों को गोलियों से भून दिया जो दाइश से चंगुल से फ़रार होकर सेना के नियंत्रण वाले क्षेत्रों की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे।
इससे पहले भी दाइश ने एक एेसा वीडियो जारी किया गया था जिसमें दो सौ बच्चों के जनसंहार को दिखाया गया था। दाइश ने दावा किया था कि इन बच्चों ने दाइश में शामिल होने से इन्कार कर दिया था।
आतंकवादी गुट दाइश अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों से आम नागरिकों विशेषकर महिलाओं और बच्चों को निकलने की अनुमति नहीं दे रहे हैं और आदेश न मानने वालों को लोगों के सामने भीषण ढंग से मार कर लोगों में भय उत्पन्न कर रहे हैं।
दाइश के आतंकियों के पास मूसिल शहर में सेना से मुक़ाबले की क्षमता नहीं है और वह आम नागरिकों विशेषकर बच्चों को मानवीय ढाल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। (AK)