दाइश के आतंकियों के चंगुल से मूसिल के चार गांव स्वतंत्र
इराक़ की सेना ने दाइश के आतंकियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उत्तरी मूसिलन के कई अन्य क्षेत्रों को स्वतंत्र करा लिया है।
अलफ़ुरात न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, इराक़ के रक्षामंत्रालय ने घोषणा की है कि उत्तरी मूसिल के नौरान क्षेत्र के चार गांवों को दाइश के चंगुल से सेना ने स्वतंत्र करा लिया है। स्वतंत्रता के बाद सेना वहां तैनात हो गयी है।
अलआलम टीवी चैनल ने भी रिपोर्ट दी है कि इराक़ी सेना ने उत्तरी नैनवा में अलअरबी और अलहरबा मोहल्लों को स्वतंत्र कराने की कार्यवाही आरंभ कर दी है। इन क्षेत्रों की स्वतंत्रता से मूसिल का उत्तरी भाग पूर्वी भाग से मिल जाएगा।
इराक़ के दरबंद ख़ान सुलैमानिया क्षेत्र से यह समाचार प्राप्त हुआ है कि सेना ने इस क्षेत्र में आतंकियों के एक हमले को विफल बना दिया। दाइश के आतंकी इस क्षेत्र पर नियंत्रण करना चाहते थे। ज्ञात रहे कि इराक़ी सेना ने 17 अक्तूबर से मूसिल की स्वतंत्रता का अभियान आरंभ किया है। (AK)