जार्डन में हमला, एक कैनेडियन सहित 9 हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i31714-जार्डन_में_हमला_एक_कैनेडियन_सहित_9_हताहत
जार्डन के अलकर्क नगर में होने वाली गोलीबारी में 9 लोग मारे गए हैं जबकि 9 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १८, २०१६ २०:३५ Asia/Kolkata
  • जार्डन में हमला, एक कैनेडियन सहित 9 हताहत

जार्डन के अलकर्क नगर में होने वाली गोलीबारी में 9 लोग मारे गए हैं जबकि 9 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

एक सुरक्षा सूत्र ने अपना नाम छिपाने की शर्त पर फ़्रांस प्रेस को बताया है कि रविवार को कुछ सशस्त्र लोगों द्वारा जार्डन के अलकर्क नगर में पैट्रोलिंग कर रहे वाहन पर की गई गोलीबारी में एक कैनेडियन सहित 9 लोग मारे गए हैं।  बताया जा रहा है कि चार वाहनो पर सवार अज्ञात सशस्त्र लोगों ने जार्डन के सुरक्षाबलों के वाहन पर एकदम से फ़ाएरिंग शुरू कर दी।

सरकार ने अलकर्क नगर के लिए विशेष सुरक्षा बलों को रवाना कर दिया है।  नगर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है।  स्थानीय सूत्रों का कहना है कि आक्रमणकारी, सुरक्षाबलों पर हमला करने के बाद किसी स्थान पर छिप गए हैं जिनको ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं।