2016 में इस्राईली सैनिकों ने 35 फ़िलिस्तीनी बच्चों को किया शहीद
Jan ०१, २०१७ ००:२१ Asia/Kolkata
ज़ायोनी शासन ने वर्ष 2016 में 35 फ़िलिस्तीनी बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।
बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने वाले अंतरराष्ट्रीय आंदोलन की फ़िलिस्तीनी शाख़ा ने शनिवार को एक रिपोर्ट में कहा है कि 2016 में इस्राईली सेना ने 35 बच्चों को शहीद कर दिया, जिसमें से 30 बच्चों की मौत युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हथियारें द्वारा हुई है।
2015 में इस्राईली सैनिकों के हाथों मरने वाले फ़िलिस्तीनी बच्चों की संख्या 26 थी, इससे पता चलता है कि इस्राईली सेना द्वारा बच्चों को निशाना बनाने की घटनाओं में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
याद रहे कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक दशक के दौरान, इस्राईली सैनिक 2,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी बच्चों को शहीद कर चुके हैं। msm
टैग्स