यमन में दर्जनों सऊदी एजेंट ढेर
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i3316-यमन_म_दर_जन_सऊद_एज_ट_ढ_र
यमनी सेना के हमलों में दसियों सऊदी एजेंट मारे गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २८, २०१६ २१:४२ Asia/Kolkata
  • यमन में दर्जनों सऊदी एजेंट ढेर

यमनी सेना के हमलों में दसियों सऊदी एजेंट मारे गए हैं।

अलमसीरा टीवी ने रविवार को रिपोर्ट दी है कि तइज़ और मआरिब प्रांतों में यमनी सेना और सऊदी अतिक्रमणकारियों के बीच होने वाली ताज़ा झड़प में कम से कम 30 सऊदी एजेंट मारे गए हैं और उनका बहुत सा गोला-बारूद तबाह कर दिया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार तइज़ में यमन की सेना ने सऊदी अरब के दो हेलीकाॅप्टरों को भी मार गिराया है। मआरिब में यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों के हमलों में दर्जनों सऊदी एजेंट मारे गए। इन हमलों के दौरान यमनी बलों ने सऊदी अरब के 37 एजेंटों को गिरफ़्तार भी कर लिया।

यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने इसी प्रकार देश के उत्तरी प्रांत जौफ़ में सऊदी एजेंटों के हमलों को विफल बनाते हुए उन्हें भारी क्षति पहुंचाई। दक्षिणी यमन के शबवा प्रांत में भी आतंकी गुट अलक़ाएदा और स्वयं सेवी बलों के बीच भीषण झड़प की सूचना है जिसमें दोनों ओर के दर्जनों लोग हताहत और घायल हुए हैं। (HN)