इस्तांबोल हमले में मेरी कोई भूमिका नहींः क़िरक़िज़िस्तान के नागरिक
क़िरक़िज़िस्तान के नागरिक यहिया मशरपोफ़ ने तुर्की के इस्तांबोल शहर के नाईट क्लब पर होने वाले आतंकी हमले में लिप्त होने का खंडन किया है।
स्पूतनिक के हवाले से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, तीन जनवरी को तुर्क संचार माध्यमों ने इस्तांबोल की गलियों में क़िरक़िज़िस्तान के नागरिक यहिया मशरपोफ़ के सेल्फ़ी लेने और अपने पहचानपत्र की फ़ोटो काॅपी जारी करके उसको इस्तांबोल के नाईट क्लब का संदिग्ध हमलावर बताया था।
तीन जनवरी को तुर्की से क़िरक़िज़िस्तान लौटने वाले यहिया मशरपोफ़ ने तोरमोश वेबसाइट से बता करते हुए कहा कि हालांकि मैं हाल ही में तुर्की गया था किन्तु रीना नाइट क्लब हमले में मेरा हाथ नहीं है।
क़िरक़िज़िस्तान का यह शहरी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी है, इस्तांबोल के हमलावरों से बहुत मिलता है और इस्तांबोल हवाई अड्डे पर होने वाली जांच से पता चलता है कि लगभग एक घंटे तक चलने वाली जांच पड़ताल के बाद पुलिसकर्मियों ने उक्त नागरिक से क्षमा याचना की और उन्हें स्वदेश जाने की अुनमति दे दी है।
इससे पहले एसोशिएटेड प्रेस ने रिपोर्ट दी थी कि संभावित रूप से इस्तांबोलन नाइट क्लब हमले में क़िरक़िज़िस्तान और उज़्बक शहरी लिप्त हो सकता है।
ज्ञात रहे कि इस्तांबोल के रीना नामक नाइट क्लब में नववर्ष के उत्सव में आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें 39 लोग हताहत और साठ से अधिक घायल हुए थे।
इस्तांबोल नाइट क्लब हमले की ज़िम्मेदारी दाइश ने स्वीकार की थी। (AK)