इस्राईल, इस प्रकार कर रहा है फ़िलिस्तीनियों की जासूसी!!!
इस्राईल की जेल से स्वतंत्र होने वाले दसियों फ़िलिस्तीनियों के घरों से दर्जनों गुप्त कैमरे बरामद हुए हैं जो उन्होंने फ़िलिस्तीनियों के घरों के क्रेकडाऊन के दौरान चुपके से घरों में लगा दिए थे।
इस घटना के बाद जार्डन नदी के पश्चिमी तट पर रहने वाले फ़िलिस्तीनियों का आक्रोष फूट पड़ा। इस नये विषय के सामने आने से पता चलता है कि इस्राईल व्यापक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन कर रहा है। पश्चिमी तट पर रहने वाले फ़िलिस्तीनियों ने घोषणा की है कि उन्होंने अपने घरों से दसियों इस्राईल के गुप्त कैमरे बरामद किए हैं जिन्हें इस्राईली सैनिकों ने घरों पर छापे के दौरान गुप्त रूप से घरों में लगाए थे।
फ़िलिस्तीन की समाचार एजेन्सी समा के आधार पर पश्चिमी तट के तक़्वअ शहर के निवासी अबू मुहम्मद जिब्राईल ने कहा कि कल मुझे घर के मुख्य दरवाज़े पर एक छोटी सी काले रंग की संदिग्ध वस्तु दिखाई दी और मैं जैसे ही उससे निकट हुआ क्योंकि वह मुझे आश्चर्यजनक दिख रही थी, मैंने उसे निकाल लिया, इसको इस प्कार छिपाकर लगाया गया था कि कभी दिख ही नहीं सकता था।
उनका कहना था कि मैं इस वस्तु को अपने एक निकटवर्ती दोस्त के पास ले गया, जब उसने उस वस्तु को अलग किया तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि यह तो एक छोटा सा सीसी टीवी कैमरा था। मैंने तुरंत सुरक्षा एजेन्सियों को इसकी जानकारी दी और उक्त कैमरे को उनके हवाले कर दिया, घर में अधिक छानबीन के बाद अन्य कैमरे बरामद हुए।
जिब्राईल का कहना है कि दसियों अन्य फ़िलिस्तीनी घरों में भी यही कुछ किया गया है। घरों की छानबीन के बाद पता चला कि फ़िलिस्तीनियों के घरों में इस्राईल के गुप्त कैमरे लगे हुए हैं। इस बात के फैलते ही फ़िलिस्तीनियों में काफ़ी रोष पैदा हो गया। (AK)