फ़िलिस्तीन में तेज़ी से बिगड़ रहे हैं हालात!
फ़िलिस्तीन में तेज़ी से हालात ख़राब हो रहे हैं। सूचना है कि ज़ायोनी सैनिकों ने पूर्वी ग़ज़्ज़ा पट्टी पर हमला कर दिया और किसानों की ज़मीनों को निशाना बनाया।
ज़ायोनी सैनिक बुल्डोज़रों और बक्तर बंद गाड़ियों के साथ गज़्ज़ा पट्टी के क्षेत्र में घुसे और उन्होंने खेतों को भारी नुक़सान पहुंचाया है।
इस कार्यवाही के दौरान ज़ायोनी सेना के युद्धक विमान बहुत नीची उड़ान भरते रहे।
दूसरी ओर यह भी सूचना है कि ज़ायोनी सैनिक घायल फ़िलिस्तीनियों के इलाज में भी रुकावट डाल रहे हैं। मानवाधिकार सूत्रों का कहना है कि जब भी ज़ायोनी सैनिकों के हमले में कोई फ़िलिस्तीनी घायल हो जाता है तो उसे उस समय तक चिकित्सा सहायता देने से रोकते हैं जब तक उसकी मौत न हो जाए।
इस प्रकार के लगभग दस मामले सामने आ चुके हैं जिनमें ज़ायोनी सैनिकों ने घायल फ़िलिस्तीनी को चिकित्सा सहायता नहीं पहुंचने दी और उसकी मौत हो गई।
इसी बीच जार्डन के विदेश मंत्रालय ने मस्जिदुल अक़सा की दक्षिणी दीवार के निकट ज़ायोनी शासन की ओर से जारी निर्माण कार्य पर कड़ा विरोध जताया है। जार्डन ने कहा है कि ज़ायोनी शासन की कार्यवाही शांति समझौते का खुला उल्लंघन है।
जार्डन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को मस्जिदुल अक़सा की दक्षिणी दीवार से लगे अलक़ुसूरुल उमविया इलाक़े में जारी निर्माण कार्य को तत्काल बंद किए जाने की मांग की।
जार्डन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यदि ज़ायोनी शासन की इस प्रकार की कार्यवाहियां जारी रहीं तो शांति और स्थिरता के लिए जारी सारे प्रयास विफल हो जाएंगे।