जाॅर्डन में 15 लोगों को मौत की सज़ा
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i37672-जाॅर्डन_में_15_लोगों_को_मौत_की_सज़ा
जाॅर्डन की सरकार के प्रवक्ता ने सूचना दी है कि 15 लोगों को देश में आतंकवादी कार्यवाहियां और अपराध करने के कारण मौत की सज़ा दे दी गई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०४, २०१७ १६:४० Asia/Kolkata
  • जाॅर्डन में 15 लोगों को मौत की सज़ा

जाॅर्डन की सरकार के प्रवक्ता ने सूचना दी है कि 15 लोगों को देश में आतंकवादी कार्यवाहियां और अपराध करने के कारण मौत की सज़ा दे दी गई है।

मुहम्मद अलमोमिनी ने बताया कि शनिवार की सुबह तकफ़ीरी गुट अरबद के सदस्य दस लोगों को जाॅर्डन में आतंकवादी कार्यवाहियां अंजाम देने के कारण सवाक़े जेल में मौत के घाट उतार दिया गया। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने बुक़आ के क्षेत्र में इंटेलीजेंस के केंद्रों पर हमला किया था, समा के क्षेत्र मेें सुरक्षा बलों पर हमला किया था, जाॅर्डन के मशहूर लेखक नाहिज़ हतर की हत्या की थी, वर्ष 2003 में इराक़ में जाॅर्डन के दूतावास पर हमला किया था और जाॅर्डन में कई पर्यटकों पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि पांच अन्य लोगों को जघन्य अपराध करने के कारण मौत की सज़ा दे दी गई।

 

जाॅर्डन एेसी स्थिति में आतंकी कार्यवाहियों में लिप्त लोगों को मौत की सज़ा दे रहा है जब कुछ ही समय पहले इस देश की सेना की संयुक्त कमान के प्रमुख महमूद फ़रीहात ने स्वीकार किया था कि जाॅर्डन में पश्चिमी देशों के सहयोग से सीरिया के सरकार विरोधियों को सैन्य ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने दावा किया कि इन लोगों को आतंकवाद से संघर्ष के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। ज्ञात रहे कि वर्ष 2011 में सीरयिा का संकट शुरू होने के बाद से ही जाॅर्डन, आतंकियों को ट्रेनिंग देने और फिर उन्हें सीरिया भेजने के स्थान में परिवर्तित हो गया था। (HN)