इराक़ियों ने गिराए दाइश के दो ड्रोन
इराक़ के स्वयंसेवियों ने मूसिल में दाइश के दो ड्रोन मार गिराए।
अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार नैनवा प्रांत की स्वतंत्रता के लिए चलाए जाने वाले अभियान के अंतर्गत इराक़ी स्वयंसेवियों ने शनिवार की रात दाइश के दो चालक रहित विमानों को मार गिराया।
इराक़ी स्वयंसेवी बलों के प्रवक्ता अहमद अलअसदी ने बताया कि दाइश के इन ड्रोन विमानों को "क़ातेअलहज़र" नामक क्षेत्र में गिराया गया।
नैनवा प्रांत की आज़ादी के लिए चलाए जाने वाले अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि दाइश से मूसिल को स्वतंत्र कराना आसाका काम नहीं है लेकिन हम अपने प्रयास जारी रखेंगे। दूसरी ओर पश्चिमी मूसिल में इराक़ी सुरक्षाबलों ने दाइश का घेराव बढ़ा दिया है।
उल्लेखनीय है कि इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के आदेश पर 17 अक्तूबर सन 2016 से मूसिल की स्वतंत्रता का अभियान आरंभ हुआ है। दाइश ने जून 2014 को इराक़ के मूसिल नगर पर नियंत्रण कर लिया था।