सऊदी अरब ने एक बार फिर ईरान पर निराधार आरोप मढ़ा
अब जबकि सीरिया और यमन में सऊदी अरब को विफलता का सामना है उसने ईरान विरोधी दावों को अपनी कार्यसूची में शामिल कर लिया है।
जार्डन में अरब संघ के नेताओं की बैठक के आयोजन के साथ आर्थिक और राजनीतिक कठिनाइयों और मतभेदों पर पर्दा डालने के लिए अरब देशों के कुछ शासक ईरानी विरोधी दावे करने में व्यस्त हैं।
सऊदी नरेश सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ और जार्डन नरेश अब्दुल्लाह द्वितीय ने इस देश में अरब संघ के नेताओं की बैठक के अवसर पर एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी की और ईरान द्वारा क्षेत्रीय देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और आतंकवाद के समर्थन का घिसा- पिटा दावा दोहराया।
सऊदी अरब और जार्डन नरेश ने इसी प्रकार संयुक्त विज्ञप्ति में सीरिया और यमन में संकट उत्पन्न करने में अपनी सीधी भूमिका पर ध्यान दिये बिना राजनीतिक ढंग से इन दोनों देशों में जारी संकटों के समाधान का समर्थन किया।
सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ और अब्दुल्लाह द्वितीय ने विभिन्न आतंकवादी गुटों के गठन के कारकों की ओर संकेत नहीं किया और क्षेत्रीय सुरक्षा के खतरे में पड़ने और क्षेत्र व विश्व में आतंकवादी खतरे और हिंसा में वृद्धि पर चिंता जताई।
अब जबकि सीरिया और यमन में सऊदी अरब को विफलता का सामना है और इस देश में आर्थिक समस्याएं विषम रूप धारण कर गयी हैं अमेरिका और जायोनी शासन के साथ सऊदी अरब और जार्डन की सरकारों ने भी ईरान विरोधी दावों को अपनी कार्यसूची में शामिल कर लिया है।
सीरिया और यमन युद्ध में बहुत अधिक धन खर्च हो जाने के बाद भी इस नीति का जारी रहना विशेषकर आर्थिक समस्याओं के समाधान में अरब शासकों की अक्षमता का सूचक है। इस प्रकार की स्थिति में जार्डन में अरब संघ की बैठक अरब देशों की कठिनाइयों के बारे में चिंतन- मनन करने के बजाये ईरान विरोधी निराधार दावे करने की गोष्ठी में परिवर्तित हो गयी है।
इसी प्रकार इस बैठक की समाप्ति पर जारी होने वाली विज्ञप्ति में ईरान विरोधी दृष्टिकोणों के शामिल किये जाने का प्रयास किया जायेगा। यह बैठक अरब देशों के नेताओं के मध्य मतभेदों के शिखर पर पहुंच जाने के साथ आरंभ हुई और लेबनान और ओमान के नेताओं ने इस बैठक के ईरान विरोधी मंच में परिवर्तित हो जाने के प्रति चेतावनी दी थी।
सऊदी अरब और जार्डन ऐसी स्थिति में क्षेत्र में ईरान की भूमिका की आलोचना कर रहे हैं जबकि उन्होंने अमेरिका और इस्राईल की भांति सीरिया में आतंकवादियों का समर्थन किया है और सीरिया व यमन में अशांति और लोगों की हत्या जारी रहने में सीधी भूमिका निभा रहे हैं। MM