दाइश के साथ 4000 जार्डनवासी
आतंकवादी गुट दाइश के साथ जार्डन के कम से कम 4000 नागरिक सहकारिता कर रहे हैं।
अमरीकी कांग्रेस के अध्धयन केन्द्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जार्डन के चार हज़ार नागरिक इराक़ और सीरिया में दाइश के साथ आतंकवादी गतिविधियां कर रहे हैं। इस अमरीकी रिपोर्ट के अनुसार सन 2011 से अबतक कम से कम 4000 जार्डनवासी दाइश से जुड़ चुके हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार ट्यूनीशिया के बाद जार्डन वह दूसरा देश है जिसके सबसे अधिक नागिरक दाइश के लिए आतंकवादी कार्यवाहियां अंजाम दे रहे हैं। अमरीकी कांग्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि जार्डन में लंबे समय से जारी आर्थिक संकट, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और इसी प्रकार के कई अन्य कारणों से युवा जार्डनवासी दाइश की सदस्या अपना रहे हैं। जो लोग दाइश की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उनमें से अधिकांश अपने भविष्य को लेकर बहुत मायूस हैं।
हालांकि जार्डन की सरकार विदित रूप में तो दाइश का विरोध करती है किंतु इसी देश के भीतर दाइश की जड़ें बहुत मज़बूत हैं जिसे अमरीकी रिपोर्ट सिद्ध करती है।