यमन, अलमुख़ा बंदरगाह पर नियंत्रण का प्रयास, 35 हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i39928-यमन_अलमुख़ा_बंदरगाह_पर_नियंत्रण_का_प्रयास_35_हताहत
यमन के त्यागपत्र दे चुके राष्ट्रपति मंसूर हादी के समर्थक सैनिकों ने देश के दक्षिण पश्चिम में स्थित सीमावर्ती क्षेत्रों पर क़ब्ज़े के लिए अंसारुल्लाह आंदोलन के स्वयं सेवी बलों पर हमला किया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १२, २०१७ २०:२४ Asia/Kolkata
  • यमन, अलमुख़ा बंदरगाह पर नियंत्रण का प्रयास, 35 हताहत

यमन के त्यागपत्र दे चुके राष्ट्रपति मंसूर हादी के समर्थक सैनिकों ने देश के दक्षिण पश्चिम में स्थित सीमावर्ती क्षेत्रों पर क़ब्ज़े के लिए अंसारुल्लाह आंदोलन के स्वयं सेवी बलों पर हमला किया।

एसोशिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार  यमन के त्यागपत्र दे चुके राष्ट्रपति मंसूर हादी के एजेन्टों ने तइज़ प्रांत के तटवर्ती क्षेत्र अलमुख़ा पर अंसारुल्लाह आंदोलन के सैनिकों पर हमला कर दिया जिसमें दोनों ओर से  कम से 35 लोगों के मारे जाने की सूचना है।

सैन्य अधिकारियों का कहना है कि मंसूर हादी के समर्थक अलहुदैदा और तइज़ प्रांत के बीच के सीमा वर्ती क्षेत्रों पर नियंत्रण स्थापित करना चाहते हैं।

इसी मध्य यमनी सेना ने तइज़ प्रांत में नार नामक पर्वत के निकट सऊदी एजेन्टों के हमले को विफल बना दिया जिसमें एक सूडानी कमान्डर सहित दसियों एजेन्ट मारे गये।

सूडानी सेना के प्रवक्ता अहमद ख़लीफ़ा अश्शामी ने यमन में अपने देश के कम से पांच सैनिकों के हताहत व घायल होने की पुष्टि की है।

सऊदी अरब ने  अमरीका और ब्रिटेन के इशारे पर 26 मार्च 2015 से मंसूर हादी को सत्ता में दोबारा पहुंचाने के लिए यमन पर व्यापक स्तर पर हमला किया जिसमें अब तक दसियों हज़ार से अधिक लोग हताहत हो चुके हैं। (AK)