दैरिज़्ज़ूर, आतंकवादियों के रासायनिक भंडार में फिर हुआ धमाका
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i39970-दैरिज़्ज़ूर_आतंकवादियों_के_रासायनिक_भंडार_में_फिर_हुआ_धमाका
सीरिया की सशस्त्र सेना की कमान्ड ने एक बार फिर सीरिया में आतंकवादियों द्वारा आम नागरिकों के विरुद्ध रासायनिक हथियारों के प्रयोग के ख़तरे के बारे में सचेत किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १३, २०१७ १७:३५ Asia/Kolkata
  • दैरिज़्ज़ूर, आतंकवादियों के रासायनिक भंडार में फिर हुआ धमाका

सीरिया की सशस्त्र सेना की कमान्ड ने एक बार फिर सीरिया में आतंकवादियों द्वारा आम नागरिकों के विरुद्ध रासायनिक हथियारों के प्रयोग के ख़तरे के बारे में सचेत किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की सशस्त्र सेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि आतंकवादी गुटों विशेषकर दाइश और नुस्रा फ़्रंट के पास रासायनिक हथियार हैं और कुछ देशों की ओर से समर्थन के कारण वे इस प्रकार के हथियारो को स्थानांतरित करने और उनके भंडारण की क्षमता रखते हैं।

रिपोर्टों में बताया गया है कि दाइश विरोधी तथाकथित अमरीकी गठबंधन के हवाई जहाज़ों ने पूर्वी दैरिज़्ज़ूर के हतला गांव में दाइश के मुख्यालय को बुधवार को निशाना बनाया था। सीरिया की सशस्त्र सेना की कमान्ड के बयान में आया है कि इस हमले के बाद हमले के स्थान से सफ़ेद रंग के धुंए के बाद उठने लगे और उसके कुछ देर के बाद धुंएे पीले रंग में बदल गये और एेसा प्रतीत होता है कि धुंए के रंग में परिवर्तन आतंकवादियों के हथियारो के गोदाम में होने वाले धमाके के परिणाम में हुआ जिसमें विषैले पदार्थ मौजूद थे। (AK)