सीरिया और जार्डन की सीमा पर विस्फोट, 4 हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i41196-सीरिया_और_जार्डन_की_सीमा_पर_विस्फोट_4_हताहत
सीरिया संकट में अब तक कई लाख लोग मारे जा चुके हैं जबकि दसियों लाख लोग बेघर हो चुके हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०५, २०१७ १०:५० Asia/Kolkata
  • सीरिया और जार्डन की सीमा पर विस्फोट, 4 हताहत

सीरिया संकट में अब तक कई लाख लोग मारे जा चुके हैं जबकि दसियों लाख लोग बेघर हो चुके हैं।

जार्डन के सूत्रों ने रिपोर्ट दी है कि गुरूवार की शाम को इस देश और सीरिया की संयुक्त सीमा पर सीरियाई शरणार्थियों के शिविर के पास कारबम का विस्फोट हुआ जिसमें चार व्यक्ति मारे गये। इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं है।

सीरिया और जार्डन की संयुक्त सीमा पर बहुत से सीरियाई शरणार्थियों को रखा गया है।

इससे पहले जार्डन की सरकार ने संयुक्त राष्ट्रसंघ से सीरिया और जार्डन की संयुक्त सीमा पर मौजूद बहुत अधिक शरणार्थियों की स्थिति को बेहतर बनाने में सहायता देने की मांग की थी।

ज्ञात रहे कि सीरिया संकट वर्ष 2011 से आतंकवादी गुटों के व्यापक हमले से शुरू हुआ था और इन आतंकवादी गुटों को सऊदी अरब, तुर्की और अमेरिका सहित उसके घटकों का समर्थन प्राप्त है और ये आतंकवादी गुट सीरिया की बश्शार असद की कानूनी सरकार सरकार का तख्ता पलटने के प्रयास में रहे हैं।

सीरिया संकट में अब तक कई लाख लोग मारे जा चुके हैं जबकि दसियों लाख लोग बेघर हो चुके हैं। MM