आतंकवादियों ने लगाए मूसिल में घरों के बाहर बम
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i41990-आतंकवादियों_ने_लगाए_मूसिल_में_घरों_के_बाहर_बम
आतंकवादी गुट दाइश ने मूसिल के निवासियों को उनके घरों से निकलकर बाहर जाने से रोकने के लिए उनके घरों के बाहर बम लगा दिये हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १८, २०१७ १२:३४ Asia/Kolkata
  • आतंकवादियों ने लगाए मूसिल में घरों के बाहर बम

आतंकवादी गुट दाइश ने मूसिल के निवासियों को उनके घरों से निकलकर बाहर जाने से रोकने के लिए उनके घरों के बाहर बम लगा दिये हैं।

अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार दाइश के विरुद्ध इराक़ी सेना की सफल कार्यवाही के बाद आतंकवादियों ने आम लोगों को ढाल के रूप में प्रयोग करते हुए उनको उनके ही घरों में बंद कर दिया है और मूसिलवासियों के घरों के बाहर बम लगा दिये हैं।

इराक़ में आतंकवाद विरोधी कार्यवाही का नेतृत्व करने वाले अब्दुल ग़नी अलअसद ने बताया है कि दाइश के आतंकवादियों ने मूसिल नगर के अस्सेहा नामक मुहल्ले के घरों के बाहर बम लगा दिये हैं ताकि वहां के रहने वाले अपने घर छोड़कर भागने न पाएं।  उन्होंने बताया कि दाइश के आतंकवादी यहां के लोगों को मानवीय ढाल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं।  आतंकवादियों ने इराक़ी सेना से मुक़ाबले के लिए 30 से अधिक वाहनों में बम लगाकर इस मुहल्ले में खड़े कर दिये हैं।  

अब्दुल ग़नी अलअसद ने बताया कि जैसे-जैसे इराक़ी सैनिकों को दाइश के विरुद्ध सफलता मिल रही है और दाइश के आतंकवादी घिरते जा रहे हैं वे आम लोगों को मानवीय ढाल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं।

इसी बीच इराक़ी सेना ने मूसिल के कुछ और मुहल्लों को गुरूवार को स्वतंत्र करा लिया।