इराक़, आतंकियों के विरुद्ध सेना की कार्यवाही जारी, कई क्षेत्र स्वतंत्र
इराक़ के स्वयं सेवी बल के जवानों ने देश के उत्तर में स्थित पूर्वी क़ीरवान के अलक़ाहिरा गांव को आतंकियों के नियंत्रण से पूर्ण रूप से स्वतंत्र करा लिया है।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार मूसिल की स्वतंत्रता के कमान्डर रशीद यारल्लाह ने कहा कि आतंकवाद निरोधक विशेष दस्ते ने पश्चिमी मूसिल के अलवरशान मोहल्ले को आतंकी गुट दाइश के नियंत्रण से पूर्ण रूप से स्वतंत्र करा लिया है। उनका कहना था कि इस मोहल्ले की स्वतंत्रता से मूसिल के प्राचीन भाग में दाइश के विरुद्ध घेरा और भी तंग हो गया है।
दूसरी ओर बग़दाद अभियान के प्रवक्ता साद मअन ने कहा है कि राजधानी बग़दाद के दक्षिणी क्षेत्र अबूदशीर क्षेत्र में शुक्रवार की रात होने वाले आतंकी धमाके में कम से कम 24 लोग मारे गये हैं। इसी प्रकार बसरा प्रांत के ज़ीक़ार के रमीला चेक पोस्ट पर शुक्रवार को होने वाले दो कार बम धमाके में 20 लोग हताहत और कई अन्य घायल हो गये।
आतंकी गुट दाइश ने शनिवार की सुबह एक बयान जारी करके बग़दाद और बसरा धमाकों की ज़िम्मेदारी स्वीकार कर ली है। (AK)